यमुनानगर:जिले में कोरोना संक्रमण फिर से पैर पसारता जा रहा है. यमुनानगर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन मुकुल कुमार और जिला पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिले की जनता से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. बता दें कि पुलिस सड़क पर निकलने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है. यदि कोई बेवजह घूमता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस कप्तान खुद नाकाबंदी का मुआयना करने के लिए कन्हैया साहिब चौक पर लगे नाके पर पहुंचे और सड़कों पर निकलने वाले लोगों से पूछताछ की. पुलिस कप्तान ने बताया कि दुकानों के लिए जो समय निर्धारित किया गया है, उसी समय पर दुकानें बंद हो रही हैं. सड़क पर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति से बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है.
एसपी ने बताया कि जिले में कोई भी मॉर्निंग या इवनिंग वॉक के लिए घर से बाहर ना निकलें. बच्चों के परिजन ध्यान दें कि वह साइकिलिंग के लिए बच्चों को बाहर ना निकलने दें. एसपी ने कहा कि साइकिलिंग के लिए निकलने वाले लोगों की कई साइकिलें पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई हैं. एसपी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सब्जियां या राशन खरीदने के लिए जो लोग बाहर निकलते हैं. वह कोशिश करें कि एक ही बार में ज्यादा से ज्यादा सब्जियां या राशन खरीद लें.