यमुनानगर: रादौर में गुरुवार को राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से एक स्टॉल का शुभारंभ किया गया. इस स्टॉल का शुभारंभ एडीसी प्रतिमा चौधरी ने किया. यहां पर मिशन से जुड़ी महिलाओं द्वारा तैयार किए गए हैंड सैनिटाइजर, हैंडवॉश और फेस मास्क की बिक्री की जाएगी.
बता दें कि मिशन द्वारा कई स्टॉल शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाए जाएंगे. इस अवसर पर एडीसी प्रतिमा चौधरी ने कहा कि महिलाओं को रोजगार देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना संकट काल में भी इस मिशन की ओर से महिलाओं को घर बैठे काम उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया गया है.
ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाएं बेच रही सस्ते मास्क और सैनेटाइजर उन्होंने बताया कि इस मिशन में काफी सफलता मिल रही है. मिशन की ओर से पूरे जिले में करीब डेढ़ लाख मास्क बनाकर वितरित किए जा चुके हैं. मिशन से जुड़ी महिलाएं फ्री मास्क भी बांट चुकी हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए मिशन ने फार्मा कंपनी से भी सहयोग लिया है. उनकी मदद से ही ये कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है.
ये भी जानें-निवेशकों को लुभाने की कवायद में हरियाणा, सीएम ने की अमेरिकी कंपनियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
इस स्टॉल पर लोगों को बाजार से कम दामों पर अच्छी क्वालिटी के हैंड सैनिटाइजर, हैंडवॉश और मास्क दिए जा रहे हैं. इस मिशन के जरिए महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. साथ ही लोगों को सस्ते सैनिटाइजर और मास्क भी मिल रहे हैं.