हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: मास्क ना पहनने को लेकर वालंटियर्स ने किया दंपति से मारपीट

मास्क ना पहनने को लेकर यमुनानगर सब्जी मंडी में हाथापाई हो गई. सब्जी मंडी में जब एक महिला और पुरुष को वहां तैनात वालंटियर ने अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया तो हंगामा हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया.

Volunteers beat up couple for not wearing mask in yamunanagar
Volunteers beat up couple for not wearing mask in yamunanagar

By

Published : May 14, 2020, 10:37 PM IST

Updated : May 23, 2020, 7:51 PM IST

यमुनानगर: कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन और सरकार ने लोगों को मास्क पहलने और एहतियात के तौर पर अन्य कई बातों का पालन करने के लिए कहा है. इसको लेकर कई जगह वालंटियर भी काम कर रहे हैं. इसी बीच यमुनानगर की सब्जी मंडी मास्क ना लगाने को लेकर जोरदार हंगामा हुआ.

सब्जी मंडी में जब एक महिला और पुरुष को वहां तैनात वालंटियर ने अंदर जाने से रोकने का प्रयास किया तो हंगामा हो गया. दोनों के बीच कहासूनी के बाद हाथापाई की नौबत आ गई और देखते ही देखते मंडी के कई कर्मचारी भी इस हंगामे से जुड़ गए. मारपीट के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद मामले को शांत करवाया गया.

ये भी जानें-कल से स्पेशल रूट्स पर चलेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, बस स्टैंड पर तैयारियां पूरी

बता दें कि मंडी के सभी गेटों पर वालंटियर तैनात हैं, ताकि कोई भी बिना मास्क, बिना पास के मंडी में एंट्री ना करें. गुरुवार को जैसे ही एक महिला और पुरुष मंडी में दाखिल होने लगे तो वहां मौजूद वालंटियर ने उन्हें मास्क लगाने के लिए कहा, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा. वहां पर मौजूद रेडी चालको, आढ़ती और अन्य लोगों ने इस हंगामे शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन मामला बढ़ता गया. मामला इतना बढ़ गया कि इन लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया.

इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने महिला और पुरुष के साथ-साथ आढ़तियों की बात सुनी. वहीं मंडी आढ़ती असोसिएशन के प्रधान अमृत वधावन ने बताया कि एक दंपति ने वालंटियर के साथ बदतमीजी की है. फिलहाल दोनों ग्रुप में समझौता हो गया है.

Last Updated : May 23, 2020, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details