हरियाणा

haryana

यमुनानगर: ट्रांसपोर्टर्स ने आरटीए विभाग के अधिकारियों पर लगाए जबरन जुर्माना वसूलने के आरोप

By

Published : Dec 2, 2020, 11:38 AM IST

यमुनानगर में ट्रांसपोर्टर्स ने आरटीए विभाग के कर्मचारियों पर जबरन ओवरलोडिंग का चालान करने और उनसे जुर्माना वसूलने के आरोप लगाए हैं जिसके तहत ट्रांसपोर्टर्स ने आरटीए अधिकारियों को इसकी शिकायत दी है.

yamunanagar transporters protest
ट्रांसपोर्टर्स ने आरटीए विभाग के अधिकारियों पर लगाए जबरन जुर्माना वसूलने के आरोप

यमुनानगर: ओवरलोडिंग रोकने के नाम पर परेशान करने की शिकायत को लेकर जिले के ट्रांसपोर्टर्स आरटीए कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने लिखित शिकायत देकर कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. ट्रांसपोर्टर्स ने आरोप लगाया कि उनकी गाड़ियां जबरदस्ती गैरकानूनी तरीके से पकड़ी जा रही है और उनपर भारीभरकम जुर्माने लगाने की धमकी देकर अवैध वसूली की जा रही है.

यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, डेराबस्सी, करनाल, जीरकपुर और अन्य शहरों के पहुंचे ट्रांसपोर्टर्स ने विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वाहन ओवरलोड नहीं होते हैं फिर भी उनके वाहन पकड़े जा रहें हैं जिनसे भारी भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है.

हरप्रीत सिंह नामक ट्रांसपोर्टर ने बताया कि उनकी एक लोडिंग गाड़ी बुड़िया चौक पर खड़ी थी और इस दौरान गाड़ी में कुछ काम करवाया जा रहा था और मिस्त्री ने गाड़ी के टायर भी निकाले हुए थे की तभी आरटीए ऑफिस से 2 कर्मचारी आए और जांच करने लगे जिसपर उन्होंने कहा कि गाड़ी ओवरलोड है और 22,000 रुपये जुर्माना लेगगा.

ये भी पढ़िए:यमुनानगर: प्रशासन ने पराली जलाने वाले 280 किसानों से वसूला गया 6 लाख रूपये जुर्माना

जिसके बाद वाहन मालिक ने कहा कि अभी उसकी गाड़ी में रिपेयर वर्क चल रहा है और इसमें बहुत कम सामान लोड है. जिसपर कर्मचारियों ने कहा कि गाड़ी रोड पर आ गई तो जुर्माना होगा. ट्रांसपोर्ट ने बताया कि उनकी गाड़ी आधा टन ओवरलोड थी जिस पर कर्मचारियों ने इसकी गाड़ी पर जुर्माना लगाने की धमकी दी. इसके बाद कर्मचारियों और वाहन मालिक के बीच कहा सुनी हो गई उन्होंने जबरदस्ती उसके वाहन को जब्त कर लिया.

हालांकि इनकी शिकायत के बाद आरटीए भारत भूषण ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनके आरोपों की जांच की जाएगी और विभाग की तरफ से किसी को परेशान नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details