यमुनानगर: पुराना हमीदा की खड्ढा कॉलोनी में साढ़े तीन साल की बच्ची की कूड़ा उठाने वाले टिपर (गाड़ी) के नीचे आने से मौत हो गई. टिपर चालक उस समय गाड़ी को पिछे कर रहा था तभी बच्ची गली में खेल रही थी और अचानक टायर के नीचे आ गई.
ये भी पढ़ें-करनाल: मरीज ले जा रही एंबुलेंस हुई दुर्घटनाग्रस्त, मरीज और ड्राइवर की मौत
आपको बता दें कि बच्ची के परिवार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बेटी मरियम घर में खेल रही थी इसी दौरान वह गली में चली गई. तभी वहीं से निगम का कूड़ा उठाने वाला टिपर जा रहा था. जब गाड़ी चालक गली से गाड़ी बैक करने लगा तो बच्ची टायर के नीचे आ गई. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
हमीदा चौकी इंचार्ज ने बताया कि परिवार पहले ही शव को दफना चुका था उसके पिता ने बताया है कि यह हादसा अचानक हुआ है. इसमें किसी का कसूर नहीं. पुलिस ने परिवार को भी सुचना नहीं दी. जब परिवार द्वारा बच्ची को दफना दिया गया तो पुलिस को सूचना मिली थी.