यमुनानगर: जिले में बढ़ते सड़क हादसों (road accident in yamunanagar) के पीछे तेज रफ्तार और लापरवाही बड़ा कारण है. ताजा मामला जिले के साढ़ौरा में सामने आया है. जहां निजी स्कूल बस की ओवरटेक करते समय ट्रक से भिड़ंत हो गई. स्कूल बस की रफ्तार तेज होने के कारण ड्राइवर उस पर संतुलन नहीं रख पाया और वह ट्रक से जा टकराई. दुर्घटना ईदगाह के पास हुई, जिसमें बस में सवार 22 विद्यार्थी और एक महिला केयर टेकर घायल हो गए.
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. परिजनों ने ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. यमुनानगर जिले के साढौरा में काला आंब रोड पर जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल मारवा कलां की स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्कूल बस ईदगाह के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. ओवरटेक करने के दौरान हुए इस हादसे में 22 स्कूली छात्र और महिला केयर टेकर घायल हो गए. घायल बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
राहत की बात यह है कि दुर्घटना में किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है.बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही विद्यार्थियों के परिजन भी साढौरा सीएचसी पहुंच गए. कुछ ही देर में स्कूल की प्रिंसिपल अंजू गोस्वामी भी वहां पहुंच गईं. बिलासपुर के गांव मारवा कलां स्थित जानकी जी ग्लोबल पब्लिक स्कूल में साढौरा क्षेत्र से बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ने जाते हैं. बच्चों को लाने के लिए रोजाना की तरह स्कूल बस गई थी. स्कूल में लाहड़पुर, साढौरा समेत कई गांवों के बच्चे सवार थे.