यमुनानगर: गर्मियां शुरू होते ही यमुनानगर के जंगल दहकने लगते हैं. वन विभाग चाहे कितने भी दावे क्यों ना करे, लेकिन सच्चाई यही है कि बीते कुछ सालों से कलेसर रेंज में भयंकर आग देखने को मिल रही है. साढ़ोरा से लेकर कलेसर गांव तक, कई हजार एकड़ में फैले इस जंगल में कुछ सालों से गर्मियों में लगातार आग लग रही है. हाल ही में यहां आरईयावाला, खिजरी और साढ़ोरा में भी आग लग चुकी है. यमुनानगर के ये जंगल क्यों गर्मियां आते ही जलने लगते हैं? ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने जिला वन अधिकारी सूरजभान से बात की.
जिला वन अधिकारी सूरजभान ने कहा कि ज्यादातर आग हिमाचल की तरफ से लगती है, जिसे बुझाने की कोशिश की जाती है. कई बार लोग बीड़ी पीकर जंगल में फेंक देते हैं. जिस वजह से जंगल आग की लपटों से घिर जाता है.
'चप्पे-चप्पे में कर्मचारी तैनात करना मुश्किल'
जिला वन अधिकारी ने आगे कहा कि कई बार मवेशी भी सूखी घास पर आग लगा देते हैं. अब जंगल इतना बड़ा है कि चप्पे-चप्पे पर कर्मचारियों को तैनात नहीं किया जा सकता है. जिस वजह से आग लग जाती है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने विभाग की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने का खतरा बढ़ जाता है, इसके लिए वन रक्षक तो तैनात हैं ही इसके साथ ही कुछ रखवालों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
ये है आग से निपटने की तैयारी
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए फायर लाइन बनाई गई है, जिससे आग लगाकर आग पर काबू पाने का काम किया जाता है. हालांकि आग लगने से जंगली जानवर डर कर दूर भाग जाते हैं, लेकिन जो जानवर इसकी चपेट में आ जाते हैं, उनकी मृत्यु हो जाती है. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग भी इन दिनों उनकी मदद के लिए तैयार रहता है. प्रतापनगर में दमकल विभाग की एक गाड़ी तैनात रहती है.