हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ, प्रशासन ने बताया अवैध कब्जाधारी

प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रचार चुनावों में जोर-शोर से किया गया. अब यमुनानगर के छोंटाबास गांव के ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन उन्हें इस योजना के तहत कोई लाभ नहीं दे रहा. जिससे वो खस्ता हालत घर में रहने को मजबूर हैं.

पीएम आवास योजना का नहीं मिल रहा लाभ

By

Published : May 28, 2019, 5:25 PM IST

यमुनानगर: प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित छोटाबांस की दर्जनों महिलाओं ने मंगलवार को नगरपालिका में जमकर बवाल काटा. इन महिलाओं का कहना था कि वो पिछले कई सालों से यहां पर रह रहे हैं, लेकिन नगरपालिका कह रही है कि हम अवैध कब्जाधारी हैं. इसलिए उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दे रहे हैं. जबकि वे खस्ताहाल मकान में रहने को मजबूर हैं.

आंदोलन करने पर होंगे मजबूर
महिलाओं के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे वार्ड पार्षद दिलीप सिंह ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही योजना से वंचित इन परिवारों को इसका लाभ नहीं दिया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

192 लाभार्थियों में से 52 लोगों को मिला लाभ
पार्षद दिलीप ने कहा कि 2017 में इन लोगों के फॉर्म जमा करवाए गए थे, लेकिन अब इन लोगों को ये कहकर योजना से वंचित किया जा रहा है कि वो लोग अवैध कब्जाधारी हैं. वहीं इस बारे में नगरपालिका सचिव सुरेंद्र मलिक ने कहा की योजना के तहत रादौर में कुल 192 लाभार्थी हैं. जिनमें से प्रथम चरण में 52 लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.

अवैध कब्जाधारी कहकर नहीं दिया जा रहा लाभ
पार्षद ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 8 लाभार्थियों को पहली किश्त जारी की जा चुकी है. दूसरी किश्त न दिए जाने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के चलते दूसरी किश्त की राशि में देरी हुई है. जल्द ही लाभार्थियों को राशि जारी कर दी जाएगी. वहीं उन्होंने छोटाबांस के योजना से वंचित परिवारों के बारे में कहा कि ये सभी अवैध कब्जाधारी हैं. जिस वजह से इन्हें योजना का लाभ नहीं मिल सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details