हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर में अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक की मौत

रादौर बस स्टैंड के सामने अनियंत्रित होने के कारण एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. दोनों युवक रादौर के गांव धौडंग के रहने वाले हैं.

one person killed in road accident in radaur
ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Jun 15, 2020, 4:06 PM IST

यमुनानगर: रादौर बस स्टैंड के सामने सोमवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसकी वजह से उस पर सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए. घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. वहीं रादौर सरकारी अस्पताल के चिकित्सक नरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को दुर्घटना में घायल चंद्रशेखर और सुरेशपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

रादौर में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक व्यक्ति की मौत.

ये भी पढ़ें: सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि, मुंबई में होगा अंतिम संस्कार

सुरेशपाल और चंद्रशेखर दोनों रादौर के गांव धौडंग के रहने वाले है. दोनों लाडवा से यमुनानगर की तरफ जा रहे थे. जैसे ही ये रादौर बस स्टैंड के पास पंहुचे तो चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर ही पलट गई. इस हादसे में सुरेशपाल की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि चंद्रशेखर की हालत खतरे से बाहर है और उसका यमुनानगर के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details