यमुनानगर:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस को भारत जोड़ो नहीं बल्कि कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी आमजन को कोई संदेश नहीं दे सके. यही कारण है कि भीड़ जुटाने के बावजूद इसका असर लोगों पर नहीं दिखाई दे रहा है. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग में अच्छा काम कर रही है. सबका साथ सबका विकास नारे पर काम किया जा रहा है.
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी के नेता पहले दिन से ही कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी यात्रा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने पंजाब में राजा वडिंग के साथ हुई धक्का-मुक्की पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि पंजाब में ही यात्रा में इस तरह की घटनाएं हुई हैं. हरियाणा में भी यात्रा के दौरान कई जगह पर हुटिंग और नारेबाजी सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में कहीं कोई गंभीरता दिखाई नहीं दे रही है. यह यात्रा ना ही आमजन को कोई मैसेज देती नजर आई है. ऐसी यात्राएं नेगेटिव असर दिखाती है.