हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विवेकानंद जयंती के मौके पर मैराथन का आयोजन, तैयारियों में जुटा प्रशासन

मैराथन डीएवी कॉलेज से शुरू होकर जगाधरी बस स्टैंड से होते हुए वापस वहीं पहुंचेगी. इसमें 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर तक की दौड़ रखी गई है. उन्होंने बताया कि उनको उम्मीद है कि 10000 से ज्यादा प्रतिभागी इस में भाग लेंगे.

Vivekananda Jayanti
Vivekananda Jayanti

By

Published : Jan 9, 2020, 5:36 PM IST

यमुनानगरः 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में नेशनल यूथ डे का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत जिला यमुनानगर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, इस मैराथन को लेकर बिलासपुर डीएसपी आशीष चौधरी ने जिला सचिवालय में एक पत्रकार वार्ता की.

विवेकानंद जयंती पर मैराथन का आयोजन
इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी आशीष चौधरी ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई जाती है और सभी जानते हैं कि स्वामी विवेकानंद जी यूथ आइकॉन के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध थे और यह मैराथन उन्हीं के जयंती को समर्पित है. उन्होंने बताया कि यमुनानगर में होने वाली इस मैराथन में 2 कार्यक्रम है. एक मैराथन और दूसरी टाउन हॉल के नाम से है.

विवेकानंद जयंती के मौके पर मैराथन का आयोजन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

मैराथन में होगी 5 किमी और 10 किमी की दौड़
मैराथन डीएवी कॉलेज से शुरू होकर जगाधरी बस स्टैंड से होते हुए वापस वहीं पहुंचेगी. इसमें 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर तक की दौड़ रखी गई है. उन्होंने बताया कि उनको उम्मीद है कि 10000 से ज्यादा प्रतिभागी इस में भाग लेंगे. अभी तक यमुनानगर जिले में लगभग 6000 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जा रहे हैं. यह मैराथन सुबह 7:00 बजे शुरू होगी.

युवाओं से बात करेंगे मुख्यमंत्री
मैराथन खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 500 ऐसे युवाओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे, जिन्होंने किसी भी फील्ड में अच्छा कार्य किया हो. इसके लिए वह जिले में से ऐसे युवाओं को चिन्हित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः- वीडियो असिस्टेंट थेरास्कोपिक सर्जरी से फेफड़ों के कैंसर का इलाज हुआ आसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details