हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बम बम भोले के जयकारों से गूंजा यमुनानगर, शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

पूरे हरियाणा समेत उत्तर भारत में धूमधाम से महाशिवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है. वैसे तो हर महीने की कृष्णपक्ष चतुर्दशी को मास शिवरात्रि होती है, लेकिन फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के रूप में पूजा जाता है.

शिवलिंग का जलाभिषेक करते श्रद्धालु.

By

Published : Mar 4, 2019, 7:08 PM IST

Updated : Mar 4, 2019, 8:15 PM IST

यमुनानगर : पूरे हरियाणा समेत उत्तर भारत में धूमधाम से शिवरात्रि का महापर्व मनाया जा रहा है. वैसे तो हर महीने की कृष्णपक्ष चतुर्दशी को मास शिवरात्रि होती है, लेकिन फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को आने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के रूप में पूजा जाता है.

माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव पार्वती का विवाह हुआ था. साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस बार महाशिवरात्रि का पर्व खास इसलिए है क्योंकि इस बार महाशिवरात्रि सोमवार के दिन है और सोमवार के दिन इसका महत्व और बढ़ जाता है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

यमुनानगर में शिवालयों पर लोग जल चढ़ा रहे है. मंदिरों में भगवान शिव के जयकारे लग रहे है. ॐ नमः शिवाय का जाप चल रहा है. पंडित शारदा मिश्र ने बताया कि महाशिवरात्रि का हिन्दू धर्म मे बहुत महत्व है. इसी दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती से हुआ था और ऐसी मान्यता है कि आज के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक, उनकी पूजा अर्चना और व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

Last Updated : Mar 4, 2019, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details