हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारतीय मजदूर संघ ने यमुनानगर में किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

शुक्रवार को भारतीय मजदूर संघ ने जिला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

indian labour union protested in yamunanagar
indian labour union protested in yamunanagar

By

Published : Jan 4, 2020, 8:31 AM IST

यमुनानगर: भारतीय मजदूर संघ जिला यमुनानगर इकाई ने शुक्रवार को यमुनानगर के जिला सचिवालय में प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में कर्मचारियों द्वारा सरकार पर कई आरोप लगाए गए. आरोप लगा कि सरकार कर्मचारियों और मजदूरों का शोषण कर रही है.

प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ ने कहा कि मजदूरों और कर्मचारियों का शोषण बंद किया जाए और स्वास्थ्य विभाग में जो 12 घंटे का रोस्टर डाला गया है उसे तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए. कर्मचारियों को श्रम कानूनों के हिसाब से ही कार्य दिया जाए ना कि उनके ऊपर जबरदस्ती की जाए.

भारतीय मजदूर संघ ने यमुनानगर में किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पंचकूला नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

उन्होंने ये भी कहा कि कर्मचारियों पर एएसआई सुविधा लागू की जाए और कर्मचारियों को पक्का किया जाए और सभी कर्मचारियों को एक समान काम एक समान वेतन दिया जाए. उन्होंने कहा कि ऐसी ही कई पुरानी मांगे भी हैं जो कि लंबित पड़ी हुई है. इन्हीं सब मांगों को लेकर उन्होंने जिला सचिवालय में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम अपना ज्ञापन भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details