यमुनानगर: बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव गाजदीनपुर निवासी हिमांशु की जेल में मौत के मामले में एसआइटी गठित कर जांच की मांग उठाई गई है.
राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी की ओर से डीपीपी को इस संबंध में पत्र भेजा गया है. जिसमें हिमांशु को हिरासत में रखकर पीटने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग दिल्ली में भी याचिका दायर किए जाने की तैयारी में है. इस मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम पर आरोप लगे हैं.
पुलिस पर लगे अमानवीय व्यवहार करने के आरोप
राष्ट्रीय मानवाधिकार कमेटी के राष्ट्रीय कन्वीनर सेवानिवृत्त जज आनंद वर्धन और प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष अधिवक्ता आलोक भारद्वाज ने बताया कि यमुनानगर पुलिस ने हिमांशु के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. उसे गैरकानूनी तरीके से थर्ड डिग्री तक टॉर्चर किया गया है, जिससे उसकी जेल में ही मौत हो गई. आलोक भारद्वाज ने कहा कि उसके शरीर के जख्म पुलिस की क्रूरता को बयां कर रहे हैं. इस मामले की जांच के लिए स्पेशल एसआइटी गठित करने की मांग डीजीपी से की गई है.