हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: फाइनेंसर पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

यमुनानगर में सरेआम बीच सड़क पर एक लड़की के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक शख्स को भीड़ ने बुरी तरह से पीटा. लोगों से बचने के लिए आरोपी एक घर में घुस गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाया.

यमुनानगर छेड़छाड़ मामला
यमुनानगर छेड़छाड़ मामला

By

Published : Feb 18, 2020, 2:30 PM IST

यमुनानगर: मंगलवार को यमुनानगर के एक आलीशान घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ. युवती का आरोप है कि उसके साथ एक निजी फाइनेंसर ने सरेआम छेड़छाड़ की है. उसने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट भी की. हंगामा बढ़ते देख मौके पर थाना शहर पुलिस भी पहुंची.

ये है पूरा मामला

अधिकारियों ने पीड़ित के परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराने कराने का प्रयास किया. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी कि निजी फाइनेंसर द्वारा उसके साथ बदतमीजी भरे गंदे इशारे किए गए हैं और उसे बीच सड़क में गलत तरीके से छुआ गया, लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया. पीड़िता ने कहा कि वो फाइनेंसर से खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, क्योंकि वो ऐसी हरकतें पहले भी कर चुका है.

फाइनेंसर पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, देखें वीडियो

आरोपी फाइनेंसर ने आरोपों को किया खारिज

वहीं आरोपी व्यक्ति ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. उसने कहा कि उसका पीड़िता के परिवार के साथ प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है और इन लोगों द्वारा पहले भी तीन बार उसके ऊपर छेड़छाड़ के आरोप लगाए जा चुके हैं जो हर बार पुलिस जांच में झूठे पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित 220 लोगों को मिली छुट्टी

फाइनेंसर की मानें तो पीड़िता के परिवार के खिलाफ उसने 420 धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया हुआ है. जिसे रद्द करवाने का दबाव बनाने के लिए उसके ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया जा रहा है. फाइनेंसर ने बताया कि युवती और उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट की है और उसके ऊपर हमला भी किया गया है.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी के दो परिवारों के बीच हंगामा हो रहा है. जिसके बाद उन्हें पीड़िता द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुई है. जिसमें एक निजी फाइनेंसर के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं.

मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. इस मामले में जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि कौनसा पक्ष झूठ बोल रहा है और कौन सा पक्ष सच बोल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details