यमुनानगर: मंगलवार को यमुनानगर के एक आलीशान घर के बाहर जमकर हंगामा हुआ. युवती का आरोप है कि उसके साथ एक निजी फाइनेंसर ने सरेआम छेड़छाड़ की है. उसने विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट भी की. हंगामा बढ़ते देख मौके पर थाना शहर पुलिस भी पहुंची.
ये है पूरा मामला
अधिकारियों ने पीड़ित के परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराने कराने का प्रयास किया. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी कि निजी फाइनेंसर द्वारा उसके साथ बदतमीजी भरे गंदे इशारे किए गए हैं और उसे बीच सड़क में गलत तरीके से छुआ गया, लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया. पीड़िता ने कहा कि वो फाइनेंसर से खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है, क्योंकि वो ऐसी हरकतें पहले भी कर चुका है.
आरोपी फाइनेंसर ने आरोपों को किया खारिज
वहीं आरोपी व्यक्ति ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. उसने कहा कि उसका पीड़िता के परिवार के साथ प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है और इन लोगों द्वारा पहले भी तीन बार उसके ऊपर छेड़छाड़ के आरोप लगाए जा चुके हैं जो हर बार पुलिस जांच में झूठे पाए गए हैं.