यमुनानगर: जगाधरी अनाज मंडी के आढ़ती आज जिला उपायुक्त से मिलने पहुंचे. उन्होंने जिला उपायुक्त को बताया कि पिछले 25 दिनों से धान की फसल की खरीद हो रही है, लेकिन सरकार के वादे के मुताबिक अभी तक कोई पेमेंट नहीं हुई है और उन्होंने कहा कि अगर कल सुबह 10 बजे तक पेमेंट नहीं की गई तो वो जगाधरी अनाज मंडी पर ताला लगाने को मजबूर होंगे.
बात करें तो पिछले 25 दिनों से धान की फसल की खरीद मंडियों में की जा रही है. सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्योरा के तहत वादा किया था कि किसान जैसे ही मंडी में अपनी फसल लेकर पहुंचेगा. उसके 3 दिन के भीतर किसान के खाते में उसकी फसल के पैसे सीधे आ जाएंगे, लेकिन जगाधरी अनाज मंडी के आढ़तियों का कहना है कि पिछले 25 दिनों से जितने भी किसानों की फसल की खरीद हुई है किसी की भी पेमेंट नहीं आई है.