यमुनानगर: नागरिकता संशोधन कानून का देश में विरोध जारी है. वहीं बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों को कानून के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी यमुनानगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कानून का विरोध कर रही विरोधी पार्टियों को आड़े हाथों लिया.
शिक्षा मंत्री ने किया CAA का समर्थन
शिक्षा मंत्री ने कानून का समर्थन करते हुए कहा कि ये कानून नागरिकता देने के लिए है, न की छीनने के लिए. कांग्रेस और कई अन्य दल लोगों को बहका कर माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है और इनके बहकावे में नही आने वाली है. ये लोग सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं.
'नागरिकता छीनने नहीं देने वाला है कानून'
उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से देश का कोई भी नागरिक, चाहे वो किसी भी धर्म का हो, प्रभावित नहीं होगा. इसके आगे कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि पूरे देश से नागरिकता संशोधन अधिनियम को अपार जनसमर्थन मिल रहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहे राजनीतिक दलों के बहकावे में ना आएं.