यमुनानगर:यमुनानगर में लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी के गेट पर कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुराना नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से लंबा जाम लग गया. वहीं जब एक कार चालक सरकारी पेट्रोल पंप के पास ट्रक को ओवरटेक कर रहा था तो अचानक कार असंतुलित होकर ट्रक से जा टकराई, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार चालक ट्रक चालक की गलती निकालते हुए उसके साथ बहस करने लगा.
इतना ही नहीं कार चालक की पत्नी और उसके दोनों बच्चों ने सड़क पर हंगामा कर दिया. ड्राइवर हाथ जोड़कर उनसे कहता रहा कि उसकी कोई गलती नहीं है, लेकिन वो नहीं मानें. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक और कार को पुलिस थाने ले गई. जिसके बाद यहां जाम खुल पाया.