हरियाणा

haryana

By

Published : Sep 29, 2020, 12:17 PM IST

ETV Bharat / state

यमुनानगर में साइकिल रैली का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने लिया हिस्सा

यमुनानगर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसमें शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी हिस्सा लिया. साइकिल रैली डिंपल थिएटर से सिविल अस्पताल तक निकाली गई.

cycle rally on world heart day in yamunanagar
यमुनानगर में साइकिल रैली का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने भी लिया हिस्सा

यमुनानगर: विश्व हृदय दिवस पर यमुनानगर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने हिस्सा लिया और उन्होंने सुबह 8 बजे साइकिल रैली को डिंपल थिएटर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल यात्रा वहां से रवाना होकर यमुनानगर के सिविल अस्पताल पहुंची.

साइकिल रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के अलावा शहर के बहुत से लोगों ने हिस्सा लिया. कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी साइकिल पर सवार होकर रैली में हिस्सा लिया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए योग और साइकिलिंग करते रहना चाहिए और आज विश्व हृदय दिवस है जो पूरे वर्ल्ड में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग की ये एक बहुत अच्छी पहल है.

यमुनानगर में साइकिल रैली का आयोजन, शिक्षा मंत्री ने लिया हिस्सा

ये भी पढ़िए:पानीपत: रोडवेज कर्मचारियों ने डिपो महाप्रबंधकों पर लगाए रिश्वत लेने के आरोप

वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री ने किसानों को एक बार फिर से विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनकी फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा. किसान बिल्कुल भी चिंता ना करें और उन्होंने फिर से कहा कि ये जो नए कृषि बिल आए हैं इनमें कहीं भी एमएसपी खत्म करने की बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details