यमुनानगर: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. हाल ही में प्रवासी मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने हरियाणा सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक अरोड़ा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के मामले में केंद्र और प्रदेश सरकार फेल हो चुकी है. सरकार की नाकामी की वजह से आज मजदूर धूप में पैदल चलने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हालात पैदा हो रहे हैं, इसको लेकर सरकार को लोगों की मदद करनी चाहिए थी.
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों भूखे प्यासे और बिना चप्पल के सैकड़ों किलोमीटर पैदल को मजबूर है. ये सब सरकार की गलत नीतियों के चलते हुआ है. कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है. यमुनानगर में जो प्रवासी मजदूरों पर लाठीचार्ज हुआ उसकी भी वो निंदा करते हैं ओर सरकार से मांग करते हैं कि सरकार तुरंत इनकी व्यवस्था करें. उन्होंने काह कि पहली बार इतिहास में ऐसा हुआ है कि किसान के गेहूं के पैसे 20 दिन बाद भी नहीं मिले हैं.
ये भी जानें-पंचकूला: ज्ञानचंद गुप्ता ने किया 22 सड़कों की कारपेंटिंग के काम का शुभारम्भ
अशोक अरोड़ा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही है. किसानों को अभी तक बकाया गेहूं का भुगतान नहीं हुआ है. धान की फसल पर भी बुआई की रोक लगाना एक तुगलकी फरमान है. उन्होंने दादूपुर नहर को भी दोबारा से चालू करने की मांग की है.