यमुनानगर: हरियाणा के सूबे के मुखिया मनोहर लाल रविवार, 21 मार्च को यमुनानगर जिले को 20 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 21 मार्च को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से लगभग 20 करोड रूपए की विकास परियोजनाओ की सौगात देंगे. उन्होंने बताया कि इस दिन मुख्यमंत्री प्रताप नगर में 3 करोड 60 लाख रूपए की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घघाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें- झज्जर में कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर लोगों को किया गया प्रेरित