यमुनानगर: अक्सर आपने सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली पोस्ट के बारे में तरह-तरह की बाते सुनी होंगी, लेकिन यमुनानगर में सोशल मीडिया की पोस्ट पर पुलिस ने बड़ी कारवाई की है. फेसबुक पर डाली गई पोस्ट से यमुनानगर की सड़कों पर दौड़ रही फर्जी नंबर प्लेट की कार को सीआईए टू की टीम ने पकड़ा है.
फर्जी नंबर, फर्जी आरसी, फेसबुक की पोस्ट से पकड़ी गई कार
मंगलवार को यमुनानगर पुलिस ने एक फेसबुक पोस्ट के बाद कार्रवाई करते हुए एक फर्जी नंबर की कार को पकड़ा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पकड़ी गई कार
सीआईए टू इन्चार्ज इंस्पेक्टर भगवान यादव ने बताया कि इस कार को लेकर कल एक फेसबुक पर पोस्ट आई थी. जिसके बाद हमारी टीम ने इस कार को ट्रेस कर लिया. इस कार में एक फर्जी आरसी भी मिली है और ये नंबर भी फर्जी है. इस बारे में पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल हम मामला दर्ज कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इससे कई और खुलासे होंगे.