यमुनानगर: सोमवार को रोड छप्पर गांव की महिलाएं इकट्ठा होकर जिला सचिवालय पर पहुंची. महिलाओं ने जिला सचिवालय पर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और डीडीपीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई. ये महिलाएं बीपीएल कार्ड धारक हैं. जो करीब 12 साल से प्रशासन की ओर से 100-100 गज के प्लॉट के लिए दिए जा रहे आश्वासनों पर भरोसा कर रही हैं.
प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं से जब मीडिया ने बात की तो उन्होंने बताया कि वे साल 2008 से प्लॉट की मांग कर रही हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कर्रवाई नहीं की. प्लॉट काटने के लिए उनके गांव में पंचायती जमीन भी है, लेकिन उस पंचायती जमीन पर जमींदारों का कब्जा है, जिसके चलते प्रशासन भी दबाव में है.
महिलाओं ने आरोप लगाया है कि इन्हीं जमींदारों के दबाव के चलते अधिकारी बीपीएल धारकों को प्लॉट काटकर नहीं दे रहे. ये महिलाओं पिछले 12 सालों से प्लॉट की मांग को लेकर आवाज उठा रही हैं, लेकिन ना तो सरकार और ना ही प्रशासन, दोनों में कोई उनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं हैं. सभी कुंभकर्णी नींद सोए हुए हैं.