हरियाणा

haryana

By

Published : Jan 4, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 5:16 PM IST

ETV Bharat / state

यमुनानगर में 25वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आगाज, 6 जनवरी तक चलेगा उत्सव

यमुनानगर में राज्य स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने किया. ये उत्सव 4 से 6 जनवरी तक चलेगा.

25th state level youth festival
शिक्षा मंत्री ने किया उत्सव का शुभारंभ

यमुनानगर: जिले के डीएवी कन्या महाविद्यालय में 25 वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आगाज हो गया है. उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर युवा उत्सव का शुभारंभ किया.

शिक्षा मंत्री ने किया उत्सव का शुभारंभ
बता दें कि ये राज्य स्तरीय उत्सव 4 से 6 जनवरी तक चलेगा. जिसमें हरियाणा के 22 जिलों से आए प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. इनमें लोकनृत्य, शास्त्रीय संगीत, नाटक, हरियाणवी नाटक और मिमिक्री जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. उत्सव में पहुंचे कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कला के जरिए ही समाज मे संदेश जाता है. काले फिर चाहे वो नाटक हो, फिल्म हो या फिर नृत्य इसके जरिए ही समाज को अच्छे संदेश दिए जा सकते हैं.

यमुनानगर में 25 वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आगाज

ये भी पढ़िए:ट्रेन का किराया बढ़ने से यात्री नाराज, 'सरकार को सुविधाओं पर भी करना चाहिए काम'

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कला के क्षेत्र में प्रदेश सरकार की ओर से लगातार काम किए जा रहे हैं. सरकार यही कोशिश कर रही है कि कैसे कला को बढ़ावा दिया जाए. उन्होंने कहा जो भी कला को बढ़ावा देना की कोशिश करेगा सरकार उसकी पूरी सहायता करेगी.

Last Updated : Jan 4, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details