यमुनानगर: नगर निगम के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने किराया जमा ना कराने पर 19 दुकानों को सील कर दिया. पुराना रादौर रोड स्थित जवाहर मार्केट में 13 दुकानों और बस स्टैंड के नजदीक सरोजनी कॉलोनी पार्ट एक में 6 दुकानों पर कार्रवाई की गई.
इन दुकानों पर कई सालों का लगभग 48.53 लाख रुपये किराया बकाया था. नगर निगम की ओर से इन्हें चार बार नोटिस दिया जा चुका था. बावजूद इसके बकायादारों ने किराया जमा नहीं करवाया. जिसके बाद सीलिंग की ये कार्रवाई अमल में लाई गई.
ये भी पढ़ें-महेंद्रगढ़: कार और बस की भिडंत में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट अधीक्षक तेजिंद्र कौर का कहना है कि ये कार्रवाई नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह और कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार भार्गव के निर्देशों पर की गई. इन बकायादारों को कई बार नगर निगम की ओर से नोटिस दिए जा चुके हैं. बावजूद इसके इन्होंने किराया जमा नहीं करवाया. जिसके बाद निगम की ओर से ये कार्रवाई अमल में लाई गई.
उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों ने अभी तक दुकानों का किराया जमा नहीं करवाया वो जल्द से जल्द अपना किराया जमा करवा दें. इसके बाद उन दुकानों को भी सील किया जाएगा, जिनका किराया बाकी है. नगर निगम की ये कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी.
108 दुकानों को सील करने की तैयारी में नगर निगम
गौरतलब है कि नगर निगम की दुकानों के बकाया किरायदारों पर अधिकारियों ने शिकंजा कस दिया है. बीते दिनों 308 बकायादारों को नोटिस दिए गए थे. इनमें से 200 ने किराया जमा करवा दिया. 108 बकायादारों को अब सील करने की तैयारी है. इन दुकानों का एक लाख रुपये से अधिक किराया बकाया है. इसकी रिकवरी के लिए नगर निगम अधिकारियों ने तैयारी कर ली है. सुरक्षा के लिए एसपी को पत्र लिखा है. जनवरी के अंतिम सप्ताह में ये दुकानें सील की जाएंगी. इनमें कई बड़े शोरूम भी शामिल हैं.