हरियाणा

haryana

यमुनानगर नगर निगम की बैठक में करीब 130 करोड़ का बजट पास

By

Published : Mar 4, 2021, 7:50 PM IST

यमुनानगर में विकास कार्यों पर 128.94 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसके लिए बजट नगर निगम की बैठक में पेश किया गया है.

Yamunanagar Municipal Corporation meeting
यमुनानगर नगर निगम की बैठक में करीब 130 करोड़ का बजट पास

यमुनानगर:नगर निगम महापौर मदन चौहान की अध्यक्षता में गुरुवार को बजट बैठक हुई. बैठक में सीनियर अकाउंट ऑफिसर एनके बत्रा ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया. महापौर और निगम पार्षदों की सर्वसम्मति से आय का 130.53 करोड़ और खर्चों का 128.94 करोड़ का बजट पास किया गया. पिछले साल के 115.81 करोड़ के आय बजट की अपेक्षा इस बार लगभग 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आय का बजट निर्धारित किया गया.

मीटिंग में सीनियर अकाउंट ऑफिसर एनके बत्रा ने निगम की आय और व्यय का ब्योरा दिया. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष विभिन्न साधनों से नगर निगम को 37 करोड़ 25 लाख 91 हजार 279 रुपये की आय प्राप्त हुई है. इस बार 130 करोड़ 53 लाख 50 हजार रुपये का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा निगम की ओर से बीते वर्ष निगम के कार्यों पर खर्च के लिए 114.37 करोड़ का बजट पास किया गया था.

ये भी पढ़िए:लव जिहाद बिल पर सरकार में टकराव! दुष्यंत बोले- ऐसा हुआ तो नहीं करेंगे समर्थन

उन्होंने बताया कि निगम की ओर से विभिन्न कार्यों पर 20 करोड़ 10 लाख रुपये खर्च किए गए. इस बार ‌128 करोड़ 94 लाख 51 हजार रुपये का बजट तैयार किया गया है. वहीं मेयर मदन चौहान ने कहा कि शहर के विकास पर निगम की ओर से करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से भी विभिन्न ग्रांटों के माध्यम से भी विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details