महेन्द्रगढ़: नारनौल के धरसू गांव में एक तेज रफ्तार ट्राले ने ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक रिपेयर कर रहे मिस्त्री की नीचे दबने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
तेज रफ्तार ट्राले ने ट्रक में मारी टक्कर, नीचे दबने से मिस्त्री की मौत
मृतक रोहताश और उसके भाई की निजापुर रोड पर रिपेयरिंग की दुकान है. सुबह जब रोहताश ट्रक रिपेयर कर रहा था तो एक तेज रफ्तार ट्राले ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके चलते जैक पर खड़ा ट्रक असतुंलित हो गया और रोहताश ट्रक के नीचे दब गया
सड़क हादसे में हुई मिस्त्री की मौत
जानकारी के मुताबिक मृतक रोहताश और उसके भाई की निजापुर रोड पर रिपेयरिंग की दुकान है. सुबह जब रोहताश ट्रक रिपेयर कर रहा था तो एक तेज रफ्तार ट्राले ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिसके चलते जैक पर खड़ा ट्रक असतुंलित हो गया और रोहताश ट्रक के नीचे दब गया.
पुलिस कर्मचारी प्रीतम सिंह के मुताबिक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल ट्राला चालक मौके से फरार है, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.