हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में महिला ने मानसिक परेशानी के चलते की आत्महत्या

गन्नौर के घसौली गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवाया.

A woman commits suicide in Barauli village of Gannaur
एक महिला ने मानसिक परेशानी के चलते की आत्महत्या

By

Published : Sep 8, 2020, 4:29 PM IST

सोनीपत: गन्नौर के घसौली गांव में एक विवाहिता ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.

पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बड़ी थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि परिजनों का कहना है कि घसौली गांव निवासी मनोज की शादी आरती के साथ हुई थी. मनोज की पत्नी आरती मानसिक तौर पर परेशान रहती थी. उसका इलाज चल रहा था.

मृतका के पति का कहना है कि सोमवार को आरती घर पर अकेली थी. इस दौरान उसने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details