सोनीपत: गन्नौर के घसौली गांव में एक विवाहिता ने मानसिक परेशानी के चलते फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया.
पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बड़ी थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि परिजनों का कहना है कि घसौली गांव निवासी मनोज की शादी आरती के साथ हुई थी. मनोज की पत्नी आरती मानसिक तौर पर परेशान रहती थी. उसका इलाज चल रहा था.