हरियाणा

haryana

सोनीपत के बरोदा गांव में बारिश से 150 एकड़ गेहूं की फसल खराब

By

Published : Mar 7, 2020, 7:23 PM IST

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से गोहाना में करीब 150 एकड़ गेहूं की फसल खराब चुकी है. किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी कोई मदद नहीं की तो वो पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे.

wheat crop damaged due to rain in baroda village
wheat crop damaged due to rain in baroda village

सोनीपत: गोहाना में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. गोहाना में बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि और तेज हवाएं भी चली. जिसके कारण गेहूं की फसल में ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं आलू और सरसों की फसल भी खराब हो गई है.

तापमान में गिरावट से नहीं सूख रहा खेतों का पानी

आंधी और ओले के साथ आई इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. लगातार तीन दिन में अबतक गोहाना में करीब 20 से 25 एमएम बारिश हुई है. बारिश होने की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. तापमान 19 डिग्री से लुढककर 16 डिग्री तक तापमान पहुंच गया है. जिसकी वजह से खेतों में भरा पानी सूख नहीं रहा है.

सोनीपत के बरोदा गांव में बारिश से 150 एकड़ गेहूं की फसल खराब

बारिश से किसान की मेहनत पर फिरा पानी

गांव बरोदा में किसान सुरेश कहना है अगर आज की रात फिर बारिश हुई और तेज हवाएं चली तो फसलों में ज्यादा नुकसान हो जाएगा. पानी के ठहराव होने की वजह से गेहूं की फसल पीली गई है. इस बार फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है.

ये भी पढ़ें:ईडी ने येस बैंक के निदेशक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर मारा छापा

150 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद

गोहाना में अबतक करीब 150 एकड़ गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है. अगर बारिश इसी तरह पड़ती रही तो किसानों को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं लगातार हो रही इस बारिश की वजह से सरसों और आलू की फसल में काफी नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें-सुनीता दुग्गल ने सिरसा में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया उद्धघाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details