हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वींकेड लॉकडाउन का गोहाना में दिखा असर, खुली दुकानों के कटे चालान

कोरोना वायरस के चलते हरियाणा में शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर पूरी तरह बंद रखने के आदेश हैं. हालांकि जरूरी सेवाओं और चीजों से जुड़े लोगों को छूट दी गई है. वीकेंड लॉकडाउन का गोहाना में भी खासा असर देखने को मिला है.

weekend-lockdown-in-gohana
weekend-lockdown-in-gohana

By

Published : Aug 22, 2020, 5:22 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को आज से लागू कर दिया है. ये लॉकडाउन हर शनिवार और रविवार को लागू रहेंगी. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. इस लॉकडाउन के दौरान ऑफिस से लेकर शॉपिंग मॉल सभी चीजे बंद होंगी.

यदि इस दौरान कोई भी दुकान खुला दिखा तो प्रशासन द्वारा उनका चालान काटा जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हरियाणा में शनिवार-रविवार को सभी दुकानें दफ्तर पूरी तरीके से बंद रखने के आदेश हैं. इसी बीच गोहाना में भी वीकेंड लॉकडाउन का असर देखने को मिला. गोहाना में जरुरी सामान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने बंद मिली.

वींकेड लॉकडाउन का गोहाना में दिखा असर, देखें वीडियो

बाजारों से लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. जिन दुकानदारों ने नियमों की अनदेखी करते हुए दुकान खोल रखी थी उनके चालान कटे. गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी और अन्य दुकानें बंद हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई दुकानदार खुला हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानून करवाई के साथ जुर्माना किया जाएगा.

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब से हर शनिवार और रविवार को प्रदेश की सभी दुकानें और दफ्तर बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकार ने कुछ जरूरी चीजों की दुकानों को इससे बाहर रखा है.

ये भी पढ़ें- भिवानी के वार्ड नंबर 8 में सीवर लाइन जाम होने से गलियों में भरा गंदा पानी

उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों के इकठ्ठा होने पर मनाही है. पब्लिक मीटिंग भी नहीं कर सकते. हरियाणा से पहले पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया और अब से हरियाणा में भी सभी दुकानें बंद रहेंगी. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक ये साफ नहीं किया गया है कि जो जरूरी दुकानें खुलेंगी, उनमें किन-किन को शामिल किया गया है. फिलहाल मेडिकल और उससे जुड़ी दुकानें खुल सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details