सोनीपत: हरियाणा में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन को आज से लागू कर दिया है. ये लॉकडाउन हर शनिवार और रविवार को लागू रहेंगी. इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी. इस लॉकडाउन के दौरान ऑफिस से लेकर शॉपिंग मॉल सभी चीजे बंद होंगी.
यदि इस दौरान कोई भी दुकान खुला दिखा तो प्रशासन द्वारा उनका चालान काटा जाएगा. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हरियाणा में शनिवार-रविवार को सभी दुकानें दफ्तर पूरी तरीके से बंद रखने के आदेश हैं. इसी बीच गोहाना में भी वीकेंड लॉकडाउन का असर देखने को मिला. गोहाना में जरुरी सामान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने बंद मिली.
बाजारों से लेकर सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ था. जिन दुकानदारों ने नियमों की अनदेखी करते हुए दुकान खोल रखी थी उनके चालान कटे. गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी और अन्य दुकानें बंद हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई दुकानदार खुला हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानून करवाई के साथ जुर्माना किया जाएगा.