सोनीपत:लॉकडाउन की वजह से गोहाना के किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंडी में ज्यादा भीड़ ना हो इस वजह से प्रशासन दुकान नहीं लगाने दे रहा है. जिसकी वजह से किसान गांव-गांव सब्जी बेचने को मजबूरी हैं. किसानों का सब्जी बेचना भी मुश्किल होता जा रहा है.
मंडी में परेशान किसान
किसानों की सब्जी पूरी बिक नहीं पा रही है जिसके किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. किसानों की अधिकतर सब्जी खराब हो रही है. दरियापुर बस्ती के किसानों ने सुबह मंडी में गोभी और पालक बेचने के लिए पहुंचे. सब्जी खरीदने आए वेंडर को पुलिस ने वापस भेज दिया. वेंडर के वापस जाने से किसानों को काफी नुकसना हुआ.
गोहाना मंडी में नहीं बिक रही किसान की सब्जी
किसानों ने गली-गली जाकर सब्जी बेची लेकिन पूर सब्जी नहीं बिक पाई. किसानों की अधिकर सब्जी गर्मी की वजह से खराब हो गई. जब मीडिया ने किसान से बात की तो किसान ने बताया कि सुबह सब्जी मंडी में गोभी और पालक लेकर बेचने गए थे. जैसे ही ट्राली लेकर मंडी में गए तो वहां लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वेंडर्स को वहां से भगा दिया. उनकी फसल की खरीद नहीं पोई जिसकी वहस से उनकी सारी फसल बर्बाद हो गई.
ये भी जानें-लॉक डाउन: मुनाफा छोड़ युवक 10 रुपये प्रति किलो के भाव बेच रहा सब्जियां
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 1015 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 27 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.