सोनीपत: हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद ने प्रदेश के कॉलेजों को नैक के लिए तैयार करने का अभियान छेड़ दिया है. दिसंबर 2020 तक प्रदेश के सभी कॉलेजों को नैक के लिए तैयार कर लिया जाएगा. फिलहाल प्रथम चरण में इस अभियान के लिए 40 कॉलेजों का चयन किया गया है. परिषद का मानना है कि नैक ग्रेडिंग के बाद प्रदेश के कॉलेज और विश्वविद्यालय प्राचीन काल के नालंदा व तक्षशिला विश्वविद्यालय की तरह अपनी विशिष्ट पहचान बना पाएंगे.
परिषद ने प्रदेश के सभी कॉलेजों को नैक के लिए तैयार करने का लक्ष्य दिसंबर 2020 तय कर रखा है. परिषद ने प्रथम चरण में प्रदेश के ऐसे 40 कॉलेजों का चयन किया है, जिनको हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् 29 फरवरी 2020 तक नैक के लिए तैयार करेगी. परिषद ने अपने अभियान में प्रदेश के उच्चत्तर शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग को भी शामिल किया गया है.
दिसंबर 2020 रखा गया प्रदेश के सभी कॉलेजों को नैक के लिए तैयार करने का लक्ष्य राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बीके कुठियाला का मानना है कि पूरी तरह से नैक ग्रेडिंग होने के बाद सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों की देश व दुनियां भर में अपने प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा व तक्षशिला की तरह एक विशिष्ट पहचान कायम होगी. उनका मानना है कि जिस तरह से प्राचीन काल में विदेशों के विद्यार्थी नालंदा व तक्षशिला में प्रवेश पाने के लिए योजनाएं बनाते थे. इसी तरह कॉलेजों व विश्वविद्यालयों की ग्रेडिंग देखकर प्रदेश में एडमिशन लेने के लिए संपर्क करेंगे.
नैक से विशिष्ट ग्रेडिंग पाने के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालयों में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा पैदा होगी और एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में प्राचीन काल का दौर शुरु हो जाएगा. प्राचीन काल की तर्ज पर भारत एक बार फिर जगत गुरु का दर्जा हासिल कर सकेगा. राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. कुठियाला का लक्ष्य प्रदेश के लड़के व लड़कियों को कॉलेज और विश्वविद्यालयों में ऐसी शिक्षा उपलब्ध कराने का है, जो उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.
ये भी पढ़ें- कैथल की लाशु यादव ने स्वीडन में लहराया परचम, जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
नैक वर्कशॉप में लिया 20 कॉलेजों ने भाग
हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् ने नैक को लेकर अभियान शुरु कर दिया है. प्रदेश के सभी कॉलेज दिसंबर 2020 तक नैक की मान्यता के लिए तैयार हो. परिषद ने 40 ऐसे कॉलेजों को चयनित किया है कि जिनको बहुत कम समय में नैक की मान्यता के लिए तैयार किया जाएगा. गत दिवस जीजेयू, हिसार में 20 कॉलेजों के लिए वर्कशॉप आयोजित तैयार कर किया गया. शेष 20 कॉलेजों को भी डीसीआरयूएसटी, मुरथल में नैक की मान्यता के लिए एक द्विसीय वर्कशॉप में तैयार किया गया, जिसमें 20 कॉलेजों के प्राचार्य, नैक कोर्डीनेटर व सुशासन सहयागी आए हुए हैं.