सोनीपत:कुंडली स्थित सुशांत सिटी में फ्लैट में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की. सीएम फ्लाइंग ने वहां से तीन युवकों को धर दबोचा, जो सोनीपत में पर बैठकर अमेरिका के लोगों से ठगी करते थे. इस गिरोह का मुख्य सरगना सोनीपत के गांव पिपली खेड़ा का रहने वाला इंद्रजीत है. मिली जानकारी के मुताबिक आज तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.
पुलिस ने कैसे पकड़े शातिर ठग?
सीएम फ्लाइंग को बीते कई दिनों से गुप्त सूचना मिल रही थी कि कुंडली स्थत सुशांत सिटी के एक फ्लैट में अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाया जा रहा है. टीम ने इस सूचना पर मंगलवार सुबह कार्रवाई की और वहां से तीन युवकों को गिरफ्तार किया.
सोनीपत में बैठकर अमेरिका के लोगों से करते थे ठगी, सीएम फ्लाइंग ने किया गिरफ्तार मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना इंद्रजीत को भी गिरफ्तार किया है. इंद्रजीत सोनीपत के गांव पिपलीखेड़ा का रहने वाला है. वहीं उसके दो साथी अंश और चंद्रकांद जो दिल्ली के रहने वाले हैं, उनको भी सीएम फ्लाइंग ने काबू कर लिया है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में घर के अंदर धड़ल्ले से चल रहा था अवैध कैसीनो, 4 गिरफ्तार
सीएम फ्लाइंग डीएसपी ने बताया कि ये तीनों यहां से बैठकर अमेरिका के लोगों को कॉल करके उनके सिस्टम में वायरस और पॉप-अप मैसेज ब्लॉक करने के बहाने से ठगी करते थे. आपको ये जानकारी हैरानी होगी कि ये तीनों बस 12वीं पास हैं, लेकिन तीनों को कंप्यूटर की अच्छी जानकारी थी. इन्होंने अपना शातिर दिमाग लोगों को ठगने में लगाया.
ये भी पढे़ं-हरियाणा से अरुणाचल प्रदेश ट्रक भरकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी