सोनीपत: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसे देखते हुए सोनीपत उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह और पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने जिला कारागार का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कारागार में कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव के प्रबंधों को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर उपायुक्त ने नए बंदियों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करवाने के निर्देश दिए.
उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने पुलिस अधीक्षक, कारागार अधीक्षक और जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कारागार में विशेष बैठक की. वहीं इस दौरान उन्होंने कारागार में नए बंदियों को रखने की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना संदिग्ध बंदियों को रखने की व्यवस्था के साथ क्वारंटाइन बैरक का भी जायजा लिया. वहीं इस दौरान उन्होंने कारागार अधीक्षक को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
उपायुक्त डॉ. सिंह ने बताया कि कारागार में आने वाले नए बंदी की कोरोना जांच करवाई जाने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने सिविल सर्जन को भी निर्देश दिए कि नए बंदियों की जांच रिपोर्ट उसी दिन आनी चाहिए. नये बंदियों को मास्क पहनाकर लाया जाए. उन्होंने कहा कि नए बंदियों को रखने के लिए कारागार में अलग से व्यवस्था की जाए. उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि यदि कोई नया बंदी आता है तो उसकी सूचना तुरंत सिविल सर्जन को दी जाए. ताकि नए बंदियों की कोरोना जांच तुरंत प्रभाव से करवाई जा सके.
ये भी पढ़िए:सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान
उपायुक्त डॉ. अंशज सिंह ने कहा कि जब तक नए बंदियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक उन्हें पुराने बंदियों से दूर रखा जाए. इसके लिए कारागार में अलग से विशेष व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि संदिग्ध बंदियों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करवाई जाए.