हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में 400 कमरे वाले इस निजी स्कूल को बनाया जाएगा कोविड केयर सेंटर

सोनीपत जिला प्रशासन ने शंभू दयाल मॉडर्न स्कूल को कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी कर ली है. 400 कमरे के इस स्कूल में अब जरूरी सुविधा मौजूद रहेगी. जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.

shambhu dayal modern school will be made as covid care center in sonipat
shambhu dayal modern school will be made as covid care center in sonipat

By

Published : Jun 7, 2020, 2:41 AM IST

सोनीपत: जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने शंभू दयाल मॉडर्न स्कूल को कोविड केयर सेंटर के रूप में बनाने की घोषणा की.

शंभू दयाल मॉडर्न स्कूल को बनाया गया कोविड केयर सेंटर

जिला उपायुक्त ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सोनीपत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में लगातार वृद्धि हुई है. ऐसे में आवश्यक संसाधनों को भी बढ़ाना होगा. इसके लिए निजी क्षेत्र का सहयोग भी लिया जा सकता है. विचार-विमर्श करते हुए उन्होंने शंभू दयाल मॉडर्न स्कूल को कोविड केयर सेंटर के रूप में घोषित किया, जिसमें करीब 400 कमरे हैं.

सोनीपत जिला प्रशासन की बैठक.

निजी क्षेत्र के 15 एंबुलेंस का किया जाएगा अधिग्रहण

जिला उपायुक्त ने एक टीम का गठन करते हुए शंभू दयाल स्कूल का दौरा करने और जरूरी सुविधाएं स्थापित करने के निर्देश दिए. जिला उपायुक्त ने निर्देश दिए कि जितने भी कोविड केयर सेंटर हैं उनमें और विस्तार किया जाए. इसके लिए संस्थानों की उपलब्धता चिन्हित करें. उन्होंने निजी क्षेत्र से 15 एंबुलेंस भी अधिग्रहण करने के निर्देश दिए.

'जरूरी संसाधनों में की जाए वृद्धि'

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वो वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए जरूरी संसाधानों में वृद्धि करें. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्थाएं चिन्हित की जाएं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details