सोनीपत: हरियाणा में लॉक डाउन के दौरान आम जनता पर लॉक डाउन उल्लंघन के मामले दर्ज किए हैं. अगर गोहाना की बात करें तो यहां पर 16 से अधिक लॉक डाउन उल्लंघन के मामले आम जनता पर दर्ज किए हैं.
वहीं बीते दिन गोहाना अनाज मंडी में व्यापारियों ने अपने कार्रवाई रजिस्टर मार्केट कमेटी में जमा करवाए जिसमें 200 से 300 के बीच में व्यापारियों की संख्या थी लेकिन प्रशासन ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की.
ईटीवी की खबर दिखाने के बाद जागा गोहाना प्रशासन ये भी पढ़ें-करनाल: जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से होगा शहर का सैनिटाइजेशन
वहीं ईटीवी भारत द्वारा जब ये मुद्दा उठाया तो एसडीएम ने जांच के आदेश दिए. इस मामले को लेकर गोहाना एसडीएम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट से जांच करने की बात कही है.
गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट को आदेश दिए हैं कि कार्रवाई रजिस्टर जमा करवाते हुए कितने व्यापारी थे, लॉक डाउन के दौरान विरोध तो कर सकते हैं लेकिन ज्यादा संख्या में नहीं. अगर ज्यादा संख्या होगी तो धारा 144 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-फरीदाबादः कुम्हारों पर भी लॉकडाउन की मार, ठप हुआ मटके का कारोबार