सोनीपत:एक युवती ने बेगा निवासी एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती ने गन्नौर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. गन्नौर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवती ने बताया कि वो दिल्ली की रहने वाली है. वर्ष 2018 में उसकी मुलाकात गन्नौर के बेगा निवासी प्रेरित नाम के युवक के साथ दिल्ली में हुई थी. उसके बाद से दोनों में दोस्ती हो गई.
पीड़ित ने बताया कि प्रेरित वर्ष 2018 में अपना जन्मदिन मनाने के लिए उसे गन्नौर रेलवे रोड स्थित एक होटल पर लेकर आया था. यहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित युवती ने बताया कि उसके बाद वर्ष 2018 में प्रेरित ने उसके साथ गाजियाबाद जाकर प्रेमविवाह कर लिया. विवाह के बाद वे दोनों दिल्ली आकर रहने लगे.