सोनीपत: तीन कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (Farmer Protest Agricultural Law) लगातार जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य राकेश टिकैत अब आंदोलन को नई जान फूंकने में लगे हैं. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत काफिला लेकर गाजीपुर बॉर्डर से कुंडली बॉर्डर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने हाल ही में कहा था कि तीनों कृषि कानून रद्द नहीं होंगे.
इसके इसी बयान पर पलटवार करते हुए राकेश टिकैत (Rakesh Tikait Farmer Leader) ने कहा कि जब तक कानून वापसी नहीं, तब तक घर वापसी नहीं. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के मंत्री बहुत ज्यादा बोल रहे थे वो कहां हैं. हम कुंडली बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. सरकार से बातचीत के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम भी सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं. लेकिन जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे हम घर नहीं जाने वाले हैं.