हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राईः NH-334B के डिजाइन को लेकर विवाद, मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान

राई क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान NH-334B के प्रस्तावित डिजाइन से नाराज हैं. किसानों का कहना है कि हाई-वे में ज्यादा अंडर पास की मांग कर रहे हैं. ताकि सड़क बनने के बाद भी उन्हें अपने खेतों में जाने में दिक्कत ना हो. पढ़िए पूरी खबर...

Rai
Rai

By

Published : Feb 6, 2020, 12:47 PM IST

सोनीपतःमेरठ से वाया सोनीपत लोहारू तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334बी के विरोध का मामला प्रशासन के आश्वासन के बाद भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मामले को लेकर किसानों ने धरना शुरू कर दिया है.

कई किसान बैठे धरने पर
आंतिल बारह खाप के प्रधान जयभगवान ने बताया कि हवा सिंह पहलवान आंतिल चौबीसी, रामकिशन फौजी, जयकुवार, रमेश और कुलदीप ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है और जब तक उनकी मांग स्वीकृत नहीं हो जाएगी, तब तक वे भूख हड़ताल पर बारी-बारी से बैंठेंगे. रोजाना 5 किसान धरने के दौरान भूख हड़ताल पर रहेंगे.

राईः NH-334B के डिजाइन को लेकर विवाद, मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान

प्रशासन अपना रहा टालमटोल का रवैया
मामले को लेकर डीसी अंशज सिंह के साथ किसानों की बैठक हुई थी, जिसमें किसानों को आश्वासन दिया गया था कि एसडीएम खुद मौके पर पहुंचकर वहां का जायजा लेंगे, लेकिन एसडीएम के ना पहुंचने पर किसानों ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट भूख हड़ताल शुरू कर दी है और साथ ही महाआंदोलन की चेतावनी दे डाली है.

ये भी पढ़ेंः- हरियाणा के 6 जिलों में 71 करोड़ की लागत से लगेंगे 76 वाटरशेड

हाई-वे की ड्राइंग को लेकर है विवाद
किसानों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए एनएचआई ने जो ड्राइंग बनाई है, वह नियमों को ताक पर रखकर बनाई गई है. हैरानी की बात है कि 7 रास्तों के लिए महज एक अंडर पास बनाया जा रहा है, वह भी गलत ढंग से बनाया जा रहा है.

डीसी के आश्वासन के बावजूद नहीं पहुंचे एसडीएम
इस संबंध दर्जर्नों गांवों के किसान शांति प्रिय ढंग से बैठकर प्रशासन से समाधान की गुहार लगा चुके हैं, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे पहले भी उन्होंने डीसी से बातचीत करके पूरी स्थिति स्पष्ट की थी. जिसके बाद डीसी ने एसडीएम को मौके पर भेजने का आश्वासन दिया था.

प्रशासन के रवैए से किसान नाराज
किसानों ने सुबह से शाम तक एसडीएम का इंतजार किया, लेकिन वहां पर प्रशासन से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा. ऐसे में किसानों में रोष बना हुआ है कि प्रशासन अपनी स्थिति स्पष्ट करे कि वह किसानों की मांगों के लिए कोई समाधान निकालेगा या नहीं.

ये भी पढ़ेंः- गोहाना: नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, रेहड़ी चालकों और दुकानदारों का सामान किया जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details