सोनापत: गोहाना के रुकी गांव में जन स्वास्थ्य विभाग ने अवैध पानी कनेक्शन काट दिए. बताया जा रहा है कि अवैध पानी कनेक्शन को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग ने 50 ग्रामीणों को नोटिस दिया हुआ था. जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटने का काम किया गया.
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि गांव रुकी में पानी का बिल कई वर्षों से रुका हुआ है. लोग अवैध कनेक्शन करके पानी बरत रहे हैं, जो कानूनी अपराध है. जिसको देखते हुए अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध पानी के कनेक्शन काटे गए हैं.
ग्रामीण जसबीर का कहना है कि गांव में लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके चलते गांव के लोग पानी का बिल नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कोई अवैध कनेक्शन नहीं है, लोगों ने घर के साथ कनेक्शन किए हुए हैं, लेकिन पानी समय पर नहीं मिलने के कारण बिल नहीं दे रहे.
ये भी पढ़िए:चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुभाष भट्टी ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव रुकी में पेयजल की आपूर्ति के लिए जलघर बनाया गया है, जिसके लिए 450 ग्रामीणों ने कनेक्शन ले रखे हैं, जबकि कुछ ग्रामीणों ने अवैध कनेक्शन भी कर रखे है, अवैध कनेक्शनों के चलते गांव में कुछ लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाता है. जिसको देखते हुए आज ये कार्रवाई की गई है.