सोनीपत/गोहाना: लॉकडाउन की वजह से गरीब लोगों के लिए दो वक्त का खाना जुटाना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि हरियाणा सरकार और सामाजिक संस्थाओं की मदद से गरीबों के घरों तक खाना तो पहुंचाया जा रहा है, लेकिन नाकाफी नजर आ रहा है. अगर बात गोहाना की करें तो गोहाना में गरीबों को खाने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है.
गोहाना में गरीबों को खाना पहुंचाने के लिए 5 रसोई शुरू की गई है. जहां से कई लोगों को खाना भी मिल रहा है, लेकिन कई मजदूर ऐसे हैं जो खाने के लिए लंबी कतारों में लगने को मजबूर हैं. गोहाना के बरोदा रोड पर भी कई मजदूर लंबी कतार में लगे नजर आए.