झज्जर:कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं आंदोलन कर रहे किसानों की मौत का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच किसान आंदोलन के दौरान टीकरी बॉर्डर पर मंगलवार सुबह एक और किसा मौत हो गई है.
मृतक की पहचान पंजाब के मुक्तसर जिले के लोहारा गांव रहने वाले 72 वर्षीय अवतार सिंह के तौर पर हुई है. अबतक टिकरी बॉर्डर पर 15 किसानों की मौत हो चुकी है. अवतार सिंह की मौत का कारण हार्टअटैक बताया जा रहा है.
ये भी पढ़िए:सिंघु बॉर्डर: पंजाब के किसानों ने गाड़ियों पर चिपकाए 'पंजाब वेड्स दिल्ली' के पंप्लेट
टिकरी बॉर्डर पर 15 किसानों की हुई मौत
साथी किसानों की मानें तो रात को अवतार सिंह अच्छी तरह खाना खाकर सोया था. सुबह पांच बजे चाय के लिए जगाया तो वो दम तोड़ चुका था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. बता दें कि सोमवार को भी टिकरी बॉर्डर पर हार्ट अटैक से एक किसान की मौत हुई थी.