हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: फायर एनओसी के बिना चल रही फैक्ट्रियां, 27 संचालकों को नोटिस जारी

गोहाना में चल रही फैक्ट्रियों को दमकल विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया और 27 फैक्ट्री संचालकों को नोटिस जारी किए.

notice issued to 27 factory operators in gohana
फायर एनओसी के बिना चल रही फैक्ट्रियां

By

Published : Dec 20, 2019, 10:07 AM IST

सोनीपत:गोहाना में अधिकांश फैक्ट्रियां फायर एनओसी लिए बिना ही चलाई जा रही हैं. दमकल विभाग की टीम ने फैक्ट्रियों का निरीक्षण किया तो किसी भी फैक्ट्री के अंदर न तो फायर अलॉर्म मिला और न ही स्मॉग डिटेक्टर. कुछ फैक्ट्रियों के अदंर आग बुझाने वाले सिलेंडर तक नहीं मिले. जबकि फैक्ट्री के अंदर मजदूर दिन-रात काम करते हैं.

सोनीपत: फायर एनओसी के बिना चल रही फैक्ट्रियां

27 फैक्ट्री संचालकों को नोटिस जारी
दमकल विभाग ने नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 के अंतर्गत करीब 27 फैक्ट्री संचालकों को नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने फैक्ट्री संचालकों को सभी औपचारिकता पूरी करके दमकल विभाग से एनओसी लेने के निर्देश दिए.

दिल्ली में आगजनी की घटना के बाद प्रशासन सतर्क
आपको बता दें क दिल्ली में हुई आगजनी की घटना के बाद दमकल विभाग मुख्यालय ने अधिकारियों को फैक्ट्री, स्कूल, अस्पताल, बैंक्वेट हॉल, कोचिंग सेंटर और होटल सहित अन्य व्यवसायिक भवनों का निरीक्षण करके फायर सेफ्टी उपकरण और सुरक्षा के मानकों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही भवन निर्माण के लिए दमकल विभाग से एनओसी ली हुई हैं या नहीं, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जाए.

ये भी पढ़ें: CAA के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, तीन की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल, इंटरनेट सेवा बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details