सोनीपत:हरियाणा में इन दिनों तेजी से क्राइम ग्राफ में इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर प्रदेश में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. ताजा खबर सोनीपत के गन्नौर से है. जहां पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी का नाम अभय बताया जा रहा है. वो अटायल गांव गन्नौर का रहने वाला है. हत्या के प्रयास जैसी वारदातों को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें:Murder in Sonipat: सोनीपत में युवक की चाकू मारकर हत्या, एक ही परिवार के चार लोगों पर आरोप
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अभय ने 11 जून को अटायल गांव गन्नौर में एक युवक पर फायरिंग कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया था. जिसके बाद बदमाश फरार चल रहा था. इतना ही नहीं आरोप है कि बदमाश ने दिल्ली के नरेला में हत्या के प्रयास जैसी वारदात को अंजाम दिया था. जिसके चलते गन्नौर थाना पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अभय को सुब्बड़ रोड गन्नौर से गिरफ्तार किया है.
2 अवैध पिस्टल, 40 जिंदा कारतूस बरामद गन्नौर थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि आरोपी ने एक महीना पहले दिल्ली के नरेला में एक व्यक्ति पर गोली चलाकर मारने का प्रयास किया था. इसके बाद 11 जून को अटायल गांव गन्नौर में दूसरी वारदात को अंजाम दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अभय पर नरेला थाना में हत्या के प्रयास करने जैसे मामले दर्ज है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए हैं. जिसमें 2 अवैध पिस्टल, 40 जिंदा कारतूस व बुलेट प्रूफ जैकेट भी बरामद की गई है. इतना ही नहीं आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था.
ये भी पढ़ें:प्यार का खूनी अंजाम: कनाडा से बुलाकर की प्रेमिका की हत्या, 9 महीने बाद मिली लाश
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी. पुलिस पता लगाने की कोशिश करेगी कि आखिर बदमाश किस बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में था और अवैध हथियारों का इतना जखीरा कहां से लेकर आया था. थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक भी बरामद की गई है. आरोपी से इस बाइक के बारे में भी जानाकरी ली जाएगी कि उसने ये बाइक कहां से खरीदी है या फिर लूटी गई है.