सोनीपत: नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सोनीपत में निगम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया. साथ ही कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 12 मार्च को पंचकूला मुख्यालय पर राज्य स्तरीय प्रदर्शन घेराव किया जाएगा.
कर्मचारियों ने बताया कि 16 दिन चली हड़ताल के बाद हरियाणा सरकार से 24 मई को उनका समझौता हुआ था, जिसमें ठेका प्रथा बंद करने, 15 हजार रुपये न्यूनतम वेतन देने, आंदोलन के दौरान बनाए गए मुकदमे वापस लेने पर सहमति बनी थी, लेकिन हरियाणा सरकार बार-बार वादाखिलाफी कर रही है और ठेका प्रथा बंद करने की बजाय तेज गति से ठेका प्रथा लागू कर रही है.