हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छठ पूजा की तैयारी को लेकर गोहाना एसडीएम से मिले प्रवासी मजदूर

छठ पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाने के लिए गोहाना एसडीएम से प्रवासी मजदूरों ने मुलाकात की. उन्होंने एसडीएम से नहर में पानी छुड़वाने की मांग की है ताकि वो मूर्ति विसर्जन कर सकें. एसडीएम ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

migrant labours met with gohana sdm for chhath puja
छठ पूजा की तैयारी को लेकर गोहाना एसडीएम से मिले प्रवासी मजदूर

By

Published : Nov 18, 2020, 4:24 PM IST

सोनीपत: चार दिनों तक चलने वाला छठ पूजा का त्योहार 18 नवंबर से शुरु होने वाले है जिसको देखते हुए हरियाणा में रह रहे बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों ने तैयारियों शुरू कर दी है. वहीं गोहाना की बता की जाए तो यहां रह रहे प्रवासी मजदूरों में छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह है.

इस त्योहार को लेकर प्रवासी मजदूर गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने खरखौदा रोड पर स्थित छोटी माइनर में मूर्ति विसर्जन करने की अनुमति मांगी और नहर में विसर्जन के उचित पानी छोड़ने की मांग की.

छठ पूजा की तैयारी को लेकर गोहाना एसडीएम से मिले प्रवासी मजदूर

एसडीएम से मिलने आए लोगों ने बताया कि उन्होंने एसडीएम से मुलाकात कर नहर में पानी पहुंचाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि छोटी माइनर में इतना पानी नहीं है की उसमें मूर्ति विसर्जित की जाए, इसलिए वो चाहतें है की नहर में पानी छोड़ा जाए ताकि वो छठ पूजा धूमधाम से कर सकें.

वहीं गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि इन लोगों द्वारा मांग की गई है की छठ पर्व के दौरान नहर में उचित पानी छोड़ा जाए ताकि वो अपना त्योहार धूमधाम से मना सके. एसडीएम ने कहा कि हमने संबंधित नहरी विभाग के अधिकारियों से बातचीत की है और उन्हें की पूजा वाले दिन नहर में पानी छोड़ दिया जाए.

गोहाना एसडीएम ने लोगों से अपील भी की है की कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए छठ पूजा वाले दिन ज्यादा संख्या में लोग जमा ना हो ताकि ये संक्रमण लोगों में न फैले. उन्होंने बताया कि पूजा के दिन पुलिस के जवान भी मौके पर तैनात रहेंगे और प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़िए:गोहाना में रंगदारी मांगने का मामला, CCTV में कैद हुई बदमाशों की तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details