सोनीपत:देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया हुआ है. वहीं लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए देश और प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को राहत देने का काम शुरू कर दिया है. धीरे – धीरे लोगों की परेशानियों को दूर करने का काम किया जा रहा है. लोगों की जिंदगी को धीरे- धीरे पटरी पर लाया जा रहा है. ताजा मामला खरखौदा से सामने आया है.
खरखौदा से प्रवासी मजदूरों को किया गया मुरथल शिफ्ट बताया जा रहा है कि खरखौदा के पिपली गांव के शेल्टर होम में 35 प्रवासी मजदूरों की रोका गया है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात सोनीपत उपायुक्त के आदेश के बाद सभी प्रवासी मजदूरों को खरखौदा से मुरथल के शेल्टर होम बुला लिया गया. बताया जा रहा है कि मजदूरों को शिफ्ट करने के लिए हरियाणा रोडवेज की सहायता ली गई.
ये भी पढ़ेंः-भिवानी से 62 लोगों के सैंपल जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजे गए
खरखौदा के नायब तहसीलदार प्रेम प्रकाश ने बताया कि सोनीपत उपायुक्त के आदेशों के बाद पीपली से 34 प्रवासी मजदूरों को सोनीपत मुरथल के सरस्वती स्कूल में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि समाज सेवी अजय द्वारा प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाने का काम किया गया. इस आपदा की घड़ी में प्रवासी मजदूरों की सहायता के लिए उन्होने उनका धन्यवाद किया.