हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा मेन मार्केट में बिना अनुमति के खुली कई दुकानों को प्रशासन ने बंद कराया

लॉकडाउन 4 में छूट मिलने के बाद खरखौदा मेन मार्केट खोली गई. इस दौरान कई ऐसी दुकानें भी खोली गई, जिन्हें खोलने की अनुमति नहीं मिली थी.

many shops open without permission in main market in kharkhoda  sonipat
many shops open without permission in main market in kharkhoda sonipat

By

Published : May 20, 2020, 4:25 PM IST

सोनीपत: दो महीने के लॉकडाउन के बाद उपायुक्त के आदेश पर खरखौदा मेन मार्केट खोली गई. जिसके चलते खरखौदा के दिल्ली चौक पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. जाम की सूचना मिलते ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट मोनिन्दर कादियान और एसआई सुरेंद्र अपनी टीम के साथ खरखौदा के मेन बाजार पहुंचे और जाम को खुलवाया.

बिना अनुमति के खुली दुकानें

बता दें कि खरखौदा में कई ऐसी दुकानें भी खुली पाई गई. जिन्हें खोलने की अनुमति नहीं मिली थी. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जांच के दौरान बिना अनुमति के खुली दुकानों को बंद कराया गया. साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि अगर बिना अनुमति के दोबारा दुकान खुली पाई गई तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

खरखौदा मेन मार्केट में बिना अनुमति के खुली कई दुकानों को प्रशासन ने कराया बंद

बिना मास्क के दिखाई दिए लोग

ड्यूटी मजिस्ट्रेट मोनिंदर कादियान की जांच के दौरान बाजार में कई महिलाएं और पुरुष बिना मास्क के दिखाई दिए. जिन्हें ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बाजार में निकलने से पहले मास्क जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि दोबारा बिना मास्क के पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों को खुद ही जागरूक होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर लगाना चाहिए. जिससे लोग कोरोना संक्रमण से बच सकें. उन्होंने लोगों से अपील की कि घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

इसे भी पढ़ें:ईद पर भी पड़ा कोरोना का असर, बाजारों से रौनक गायब

ABOUT THE AUTHOR

...view details