हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: जनस्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से अवैध पानी के कनेक्शन बने परेशानी का सबब

गन्नौर में अवैध पानी के कनेक्शन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इसकी कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Illegal water connection problem in Ganaur
गन्नौर में जनस्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से, अवैध पानी का कनेक्शन बने परेशानी का सबब

By

Published : Jun 17, 2020, 2:20 PM IST

सोनीपत:गन्नौर में जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण अवैध पानी के कनेक्शन लोगों के लिए सिर दर्द बने हुए हैं. परेशान लोगों का कहना है कि अवैध पानी के कनेक्शन के चलते ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वाली गली में पानी भरा रहता है. जिसके कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

बलवान मलिक ने बताया कि उनकी गली में अवैध रूप से पानी की कनेक्शन लगा हुआ है. जब भी पानी की सप्लाई होती है तो उससे व्यर्थ में पानी बहता रहता है. जिससे खाली प्लाटों में पानी भर जाता है और उसमें सुअर पड़े रहते हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को परेशानी के बारे में कई बार अवगत करा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़िए:चीन से हुई झड़प पर बोले दीपेंद्र, 'हर देशवासी खड़ा है भारतीय सेना के साथ'

जनस्वास्थ्य विभाग के जेई सतीश ने बताया कि अवैध कनेक्शन को लेकर शिकायतें मिली हैं. जिनकी जांच करवाई जा रही है. जांच करवाने के बाद अवैध पानी के कनेक्शन को काट दिया जाएगा. फिलहाल विभाग के कर्मचारी दूसरी जगह काम पर व्यस्त हैं.जैसे ही वो वहां से फ्री होते हैं, उसके बाद अवैध पानी के कनेक्शन को कटवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details