हरियाणा

haryana

By

Published : Dec 13, 2019, 11:48 AM IST

ETV Bharat / state

गोहाना के 65 गांवों में हैं पानी के अवैध कनेक्शन, विभाग ने शुरू की काटने की कार्रवाई

अवैध कनेक्शन काटने की शुरुआत गोहाना, सोनीपत रोड पर बड़ौता गांव से की गई.अधिकारियों की माने तो गोहाना में करीब दो हजार से भी ज्यादा पानी के अवैध कनेक्शन हैं, जिन्हें अब काटा जा रहा है.

illegal water connection cut in gohana
विभाग ने काटे पानी के अवैध कनेक्शन

सोनीपत: गोहाना शहर और गांव में पेयजल के कई अवैध कनेक्शन हैं, जिनपर अब जल आपूर्ति विभाग सख्त नजर आ रहा है. विभाग की ओर से अवैध कनेक्शनों को काटने का काम शुरू किया गया है.

विभाग ने काटे पानी के अवैध कनेक्शन
विभाग ने अवैध कनेक्शन काटने की शुरुआत गोहाना, सोनीपत रोड पर बड़ौता गांव से की. विभाग के अधिकारियों की माने तो गोहाना में करीब दो हजार से भी ज्यादा पानी के अवैध कनेक्शन हैं, जिन्हें अब काटा जा रहा है. वहीं अवैध कनेक्शन काटने पहुंची टीम को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. जिसके चलते अधिकारियों को मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी और फिर पुलिस की मौजूदगी में ये अभियान चलाया गया.

गोहाना के 65 गांव में पानी के अवैध कनेक्शन

ग्रामीणों ने किया अधिकारियों का विरोध
गोहाना पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में बिल्डिंग अधिकारी सुभाष भट्टी ने बताया की पब्लिक हेल्थ की ओर से शहर और गांव में पानी के अवैध कनेक्शन को काटने की शुरुआत की गई है. बड़ौता गांव में बड़ी संख्या में पानी के अवैध कनेक्शन मिले हैं. जिन्हें काटा गया. साथ ही नोटिस देकर जुर्माना भी लगाया गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जुर्माना नहीं देने पर विभागीय कर्रवाई भी की जाएगी. सुभाष भट्टी ने बताया कि गोहाना में करीब 65 गांव ऐसे हैं, जहां पानी के अवैध कनेक्शन किए गए हैं.

ये भी पढ़िए:अभी तीन दिन नहीं कम होगी ठिठुरन, 17 दिसंबर के बाद खिलेगी धूप

लंबे वक्त से मिल रही थी शिकायत

गौरतलब है की पिछले लंबे वक्त से पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट को अवैध कनेक्शन होने की शिकायतें मिल रही थी. विभाग को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग अवैध कनेक्शन कर पानी की सप्लाई को रोक कर अपने खेतों और घरों के लिए अवैध तरीके से पानी भर रहे हैं. ये लोग पानी के कनेक्शनों को खुला छोड़ देते हैं. जिसके बाद अब विभाग की ओर से ये कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details